iPhone 14 : आईफोन 12 और 13 की किमतों में आयी गिरावट, iPhone 14 लॉन्च के बाद सस्ते हुए ये मॉडल
iPhone 14 : नई दिल्ली – आज का युवा अगर किसी मोाबाइल फोन को पसंद करता है। तो वह आईफोन है। आज लगभग सभी लोग आईफोन के दिवाने है। वहीं आज हम आपकों बताएंगे कि आईफोन की किमतों में जो गिरावट है वह कितने रूपयों तक कम हो गई है। ऐप्पल ने नई iPhone 14 सीरीज कल लॉन्च हो गयी है। जिसे लेकर दुनियाभर में काफी चर्चा हो रही है। बता दें कि इस सीरिज के लॉन्च होते ही iPhone के 12 और 13 की कीमतों में गिरावट आयी है। हर बार की तरह नए आईफोन्स के लॉन्च होते ही पुराने की कीमत कम हुई है। ऐसे में आपको अब Flipkart-Amazon पर आने वाली सेल्स का फायदा भी आपको मिल सकता है। तो वही इसके अलावा अब iPhone 11 को कंपनी ने डिसकंटीन्यू कर दिया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

Facebook



