Personal Loan Interest Rates: लोन की EMI पटाकर आप भी हो गए हैं परेशान? तो अपनाए ये तरीका, जल्द ही खत्म होगा बोझ!
Personal Loan Interest Rates: लोन की EMI पटाकर आप भी हो गए हैं परेशान? तो अपनाए ये तरीका, जल्द ही खत्म होगा बोझ!
Personal Loan Interest Rates | Photo Credit: File
नई दिल्ली: Personal Loan Interest Rates आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो किसी न किसी लोन या EMI से परेशान न हो। आज हर कोई किसी न किसी लोन से परेशान होगा। चाहे वो होम लोन हो या पर्सनल लोन या फिर कार लोन। लोन आज के समय में जरूरत नहीं जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है। महीने आते ही लोगों को लोन पटाने की टेंशन हो जाती है। अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको ऐसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपकी EMI को कम हो सकती है।
लोन का टेन्योर बढ़ाएं
Personal Loan Interest Rates अगर आपको हर महीने लोन पटाने में काफी दिक्कत हो रही है तो आप अपने लोन की अवधि बढ़वा सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो महीने में कटने वाली आपकी ईएमआई कम हो जाएगी। लेकिन आपका ब्याज बढ़ जाएगा।
बैलेंस ट्रांसफर से घटेगा ब्याज
अगर आप अपने ब्याज दर पर लोन लिए है और कोई दूसरा बैंक आपको कम ब्याज पर लोन दे रहा है तो आप अपने लोन को दूसरा बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। जिससे आपको महीने की EMI पटाने में काफी राहत मिलेगी। बस ध्यान रहे कि ट्रांसफर करने से पहले प्रोसेसिंग फीस या किसी अन्य चार्ज को अच्छे से जांच लें।
स्टेप-डाउन EMI प्लान अपनाएं
कुछ बैंक जैसे HDFC, ICICI और Kotak Mahindra स्टेप-डाउन EMI प्लान ऑफर करते हैं। इसमें लोन की शुरुआत में EMI थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन समय के साथ यह धीरे-धीरे कम होती जाती है। अगर आपने ऐसा प्लान लिया है या ले सकते हैं, तो यह आपकी लंबी अवधि की टेंशन को कम कर सकता है।

Facebook



