कोलकाता, 14 फरवरी (भाषा) टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल), को अदाणी सीमेंट की अनुषंगी कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड से विशेष मालवाहक डिब्बों के विनिर्माण और आपूर्ति के लिए 537.11 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इन डिब्बो का उद्देश्य सीमेंट जैसी भारी सामग्री की ढुलाई को अधिक कुशल और प्रभावी बनाना है, ताकि कंपनी के व्यापारिक कामों में आसानी हो सके।
ऑर्डर की डिलीवरी जनवरी 2026 और मार्च 2027 के बीच निर्धारित है।
टीआरएसएल के उप प्रबंध निदेशक अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कंपनी भारत के बुनयादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए अपनी तकनीक और समाधान का उपयोग करेगी, ताकि परिवहन क्षेत्र में लागत कम किया जा सके।
भाषा योगेश रमण
रमण