नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) आभूषण और घड़ी बनाने वाली कंपनी टाइटन का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ चार प्रतिशत घटकर 756 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 790 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
टाइटन कंपनी लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 11,070 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 9,131 करोड़ रुपये थी।
टाइटन के प्रबंध निदेशक सी के वेंकटरमन ने कहा, “हमारे लिए वर्ष की शुरुआत व्यावसायिक क्षेत्रों में दोहरे अंक में राजस्व वृद्धि के साथ अच्छी रही है। सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ आभूषण व्यवसाय सबसे आगे बना रहा।”
उन्होंने कहा कि कंपनी सभी खंडों में बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रही है और विभिन्न श्रेणियों में निवेश कर विस्तार कर रही है।
वेंकटरमन ने कहा, “हमारा अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस्तक भी अच्छा साबित हो रहा है। हम चालू वित्त वर्ष की बची हुई अवधि में भी अपने प्रदर्शन को लेकर आशान्वित हैं।”
भाषा अनुराग रमण
रमण