नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) आभूषण की प्रमुख खुदरा विक्रेता और घड़ी विनिर्माता टाइटन का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए 5.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 715 करोड़ रुपये रहा है।
बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 756 करोड़ रुपये रहा था।
टाइटन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में इसकी बिक्री 12.64 फीसदी बढ़कर 12,223 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 10,851 करोड़ रुपये थी।
टाइटन का कुल खर्च जून तिमाही में 12.75 प्रतिशत बढ़कर 12,413 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की कुल आमदनी जून तिमाही में 11.44 प्रतिशत बढ़कर 13,386 करोड़ रुपये रही है।
तिमाही के दौरान टाइटन की आभूषण कारोबार से आमदनी 10.4 प्रतिशत बढ़कर 11,808 करोड़ रुपये हो गई।
टाइटन के ब्रांड तनिष्क ने ओमान के मस्कट में नई दुकान खोलते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत की है। इसके साथ ही भारत से बाहर टाइटन की कुल 17 दुकानें हो गई हैं।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय