नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) प्रमुख आभूषण और घड़ी निर्माता कंपनी टाइटन का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 1,047 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,053 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की बिक्री 25.68 प्रतिशत बढ़कर 17,550 करोड़ रुपये हो गई, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,963 करोड़ रुपये थी।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टाइटन का कुल खर्च 27.47 प्रतिशत बढ़कर 16,472 करोड़ रुपये हो गया।
दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय (जिसमें अन्य शामिल है) 24.9 प्रतिशत बढ़कर 17,868 करोड़ रुपये हो गई।
तिमाही के दौरान टाइटन का आभूषण कारोबार 26.62 प्रतिशत बढ़कर 16,134 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा योगेश अजय
अजय