नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) टाटा समूह की कंपनी टाइटन के शेयर में मंगलवार को छह प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। कंपनी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए कारोबारी सूचना से निवेशकों को खुश करने में विफल रही, जिसके चलते यह गिरावट हुई।
टाइटन का शेयर बीएसई पर 6.17 प्रतिशत गिरकर 3,440.60 रुपये पर आ गया। दिन के दौरान यह 6.32 प्रतिशत टूटकर 3,435 रुपये पर आ गया था। एनएसई पर शेयर 6.16 प्रतिशत गिरकर 3,440 रुपये पर बंद हुआ।
मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी की कंपनियों में टाइटन का प्रदर्शन सबसे अधिक कमजोर रहा। इस गिरावट के साथ कंपनी का बाजार मूल्यांकन 20,086.15 करोड़ रुपये घटकर 3,05,451.71 करोड़ रुपये पर आ गया।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टाइटन का उपभोक्ता कारोबार सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़ा। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण उपभोक्ता धारणा प्रभावित हुई।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय