Today Gold Price Latest News: आम जनता को तगड़ा झटका, 2 लाख 60 हजार रुपए पहुंचा सोने का दाम, चांदी की कीमतों में भी आया बड़ा बदलाव
today gold price costly by Rs 2 lakh 60 across the country: 2 लाख 60 हजार रुपए पहुंचा सोने का दाम, चांदी की कीमतों में भी आया बड़ा बदलाव
Aaj Sona Chandi Ke Bhav 13 Dec 2024| Photo Credit: IBC24 File
इस्लामाबाद: today gold price costly by Rs 2 lakh 60 across the country आज के समय में हर कोई महंगाई से परेशान है। आए दिन लोगों की आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ता जा रहा है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दामों में आए दिन वृद्धि हो रही है। जिससे आज से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान है। साथ साथ अब सोने चांदी के दाम भी आए दिन बढ़ रहे हैं। इस क्रम में महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान देश की जनता को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, यहां सोने चांदी के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।
today gold price costly by Rs 2 lakh 60 across the country पिछले सत्र में गिरावट के बाद, सोमवार को पाकिस्तान में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल के अनुरूप यह नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। स्थानीय बाजार में प्रति तोला सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 260,700 रुपये हो गई।
ऑल-पाकिस्तान जेम्स एंड ज्वैलर्स सर्राफा एसोसिएशन (एपीजीजेएसए) ने बताया कि 10 ग्राम सोने की कीमत 600 रुपये की तेजी के बाद 223,508 रुपये पर बिकी। सोमवार को सोने की कीमत 200 रुपये की गिरावट के बाद 260,000 रुपये पर पहुंच गई।
मंगलवार को सोने की वैश्विक कीमत में मामूली उछाल आया। एपीजीजेएसए ने कहा कि दिन में 10 डॉलर की तेजी के बाद सोने की कीमत 2,512 डॉलर प्रति औंस (20 डॉलर के प्रीमियम के साथ) पर पहुंच गई। एसोसिएशन के अनुसार, चांदी की कीमत 2,950 रुपये प्रति तोला पर अपरिवर्तित रही।

Facebook



