Today Gold Price Latest News: सोने के दामों ने लगाई आग, एक ही बार में इतने रुपए की बढ़ोतरी, चांदी के दामों में भी ताबड़तोड़ इजाफा
today gold rate (22 carat): सोने के दामों ने लगाई आग, एक ही बार में इतने रुपए की बढ़ोतरी, चांदी के दामों में भी ताबड़तोड़ इजाफा
gold rate today
कराची: today gold rate (22 carat) आज के समय में हर कोई महंगाई से परेशान है। आए दिन लोगों की आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ता जा रहा है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दामों में आए दिन वृद्धि हो रही है। जिससे आज से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान है। साथ साथ अब सोने चांदी के दाम भी आए दिन बढ़ रहे हैं। इस क्रम में महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान देश की जनता को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, यहां सोने चांदी के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।
today gold rate (22 carat) पाकिस्तान में सोने की कीमतों में बुधवार को भी तेजी जारी रही और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही इसने नया रिकॉर्ड बनाया। स्थानीय बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति तोला 300 रुपये बढ़कर 261,000 रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले एक महीने में तीसरा रिकॉर्ड है।
ऑल पाकिस्तान जेम्स एंड ज्वैलर्स सर्राफा एसोसिएशन (एपीजीजेएसए) के अनुसार, 10 ग्राम सोने की कीमत 257 रुपये बढ़कर 223,765 रुपये पर पहुंच गई। इस बीच, चांदी की कीमतें 2,950 रुपये प्रति तोला पर अपरिवर्तित रहीं। मंगलवार को सोने की कीमतें 700 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 260,700 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गई थीं। वैश्विक स्तर पर, बुधवार को सोने की कीमत स्थिर रही और एपीजीजेएसए ने 20 डॉलर के प्रीमियम के साथ 2,512 डॉलर प्रति औंस की दर दर्ज की।

Facebook



