तोमर ने खाद्य प्रसंस्कणरण उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली

तोमर ने खाद्य प्रसंस्कणरण उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली

  •  
  • Publish Date - September 23, 2020 / 06:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का पदभार संभाल लिया।

शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल के पिछले सप्ताह कृषि क्षेत्र से जुड़े विधेयकों के विरोध में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद तोमर को इस मंत्रालय की नई जिम्मेदारी दी गयी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार तोमर का खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने मंत्रालय में स्वागत किया। इस मौके पर सचिव पुष्पा सुब्रमणियम भी मौजूद थी।

मंत्री ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और योजनाओं की समीक्षा की। तोमर के पास कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज्य मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विकास के चरण में है।

तोमर ने बयान में कहा कि मंत्रालय युवाओं के लिये रोजगार सृजन, किसानों को लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराकर उन्हें लाभ पहुंचाने तथा ग्राहकों को बेहतर सामान उपलब्ध कराने को लेकर हर संभव प्रयास और योगदान कर रहा है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर