टॉरेंट पॉवर 417 करोड़ रुपये में स्काईपॉवर के सौर संयंत्र का अधिग्रहण करेगी

टॉरेंट पॉवर 417 करोड़ रुपये में स्काईपॉवर के सौर संयंत्र का अधिग्रहण करेगी

  •  
  • Publish Date - April 23, 2022 / 09:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) बिजली क्षेत्र की कंपनी टॉरेंट पॉवर 417 करोड़ रुपये में स्काईपॉवर समूह से 50 मेगावॉट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र में 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

टॉरेंट पॉवर ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसने तेलंगाना में स्थित इस सौर परियोजना के अधिग्रहण के लिए स्काईपॉवर साउथईस्ट एशिया होल्डिंग्स-2 लिमिटेड और स्काईपॉवर साउथईस्ट एशिया-3 इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड के साथ शेयर खरीद समझौता किया है।

इस परियोजना का तेलंगाना की कंपनी एनपीडीसीटीएल के साथ 25 वर्षों का करार है जिसमें से 20 साल की अवधि अभी बाकी है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह अधिग्रहण करीब 417 करोड़ रुपये में होगा। इस सौदे को अभी जरूरी मंजूरियां लेनी होंगी।

टॉरेंट पॉवर की कुल बिजली उत्पादन क्षमता इस अधिग्रहण के बाद बढ़कर 4.6 गीगावाट हो जाएगी जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 1.5 गीगावाट होगी।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम