पहली तिमाही में कुल सरकारी देनदारियां बढ़कर 101.3 लाख करोड़ रुपये हुईं: वित्त मंत्रालय रिपोर्ट

पहली तिमाही में कुल सरकारी देनदारियां बढ़कर 101.3 लाख करोड़ रुपये हुईं: वित्त मंत्रालय रिपोर्ट

पहली तिमाही में कुल सरकारी देनदारियां बढ़कर 101.3 लाख करोड़ रुपये हुईं: वित्त मंत्रालय रिपोर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: September 18, 2020 6:04 pm IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) सरकार की कुल देनदारियां जून 2020 के अंत तक बढ़कर 101.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गयीं। इससे पहले मार्च 2020 अंत में यह 94.6 लाख करोड़ रुपये पर थीं। सार्वजनिक ऋण पर जारी नवीनतम रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

साल भर पहले यानी जून 2019 के अंत में सरकार का कुल कर्ज 88.18 लाख करोड़ रुपये था। सार्वजनिक ऋण प्रबंधन की शुक्रवार को जारी त्रैमासिक रिपोर्ट के अनुसार, जून 2020

 ⁠

के अंत में सरकार के कुल बकाये में सार्वजनिक ऋण का हिस्सा 91.1 प्रतिशत था।

रिपोर्ट में यह कहा गया कि बकाया दिनांकित प्रतिभूतियों के लगभग 28.6 प्रतिशत की परिपक्वता की शेष अवधि पांच साल से कम समय रह गई है। आलोच्य अवधि तक इसमें वाणिज्यिक बैंकों की हिस्सेदारी 39 प्रतिशत और बीमा कंपनियों की हिस्सेदारी 26.2 प्रतिशत थी।

केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 3,46,000 करोड़ रुपये की दिनांकित प्रतिभूतियां जारी कीं, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 2,21,000 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां जारी की गयी थी।

सार्वजनिक ऋण प्रबंधन प्रकोष्ठ (पीडीएमसी) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में नये इश्यू की औसत भारित परिपक्वता 16.87 वर्ष थी, जो अब कम होकर 14.61 वर्ष पर आ गयी।

वहीं केन्द्र सरकार ने अप्रैल- जून 2020 के दौरान नकद प्रबंधन बिल जारी कर 80,000 करोड़ रुपये जुटाये।

भाषा

सुमन महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में