गोवा में 2025 के पहले तीन माह में पर्यटकों की संख्या 10.5 प्रतिशत बढ़ी: सरकार

गोवा में 2025 के पहले तीन माह में पर्यटकों की संख्या 10.5 प्रतिशत बढ़ी: सरकार

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 06:20 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 06:20 PM IST

पणजी, 12 मई (भाषा) गोवा ने 2025 के पहले तीन महीनों में पर्यटकों की संख्या में सालाना आधार पर 10.5 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की है।

इस दौरान 28,51,554 पर्यटक तटीय राज्य में आए। वर्ष 2024 की इसी अवधि में पर्यटकों की संख्या 25,80,155 थी।

राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने कहा कि बेहतर हवाई संपर्क सहित त्रि-आयामी रणनीति की वजह से यह सफलता मिली।

उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग की त्रि-आयामी रणनीति में – मुख्य और उभरते बाजारों को मजबूत करना, अंतरराष्ट्रीय हवाई संपर्क का विस्तार करना और पर्यटन पेशकशों में विविधता लाना – शामिल है।

उन्होंने कहा, ”हमारी सफलता आकस्मिक नहीं है, यह गहरी साझेदारी, रणनीतिक योजना और लगातार बाजार पहुंच का नतीजा है।”

भाषा अजय पाण्डेय

अजय