टोयोटा किर्लोस्कर ने ‘अर्बन क्रूजर हाइडर’ पेश की, मध्यम आकार के एसयूवी खंड में कदम

टोयोटा किर्लोस्कर ने 'अर्बन क्रूजर हाइडर' पेश की, मध्यम आकार के एसयूवी खंड में कदम

  •  
  • Publish Date - July 1, 2022 / 07:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) वाहन विनिर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शुक्रवार को अपने नवीनतम मॉडल ‘अर्बन क्रूजर हाइडर’ की पेशकश के साथ सबसे प्रतिस्पर्धी मध्यम आकार की एसयूवी श्रेणी में कदम रखा।

इस मॉडल के आगामी त्योहारी सीजन में आने उम्मीद है। यह एसयूवी श्रेणी के हुंदै क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी वाहनों को टक्कर देगी।

वाहन विनिर्माता ने कहा कि देश भर में उसके डीलर के पास 25,000 रुपये का भुगतान करके मॉडल की बुकिंग की जा सकती है।

टीकेएम के उपाध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर ने मॉडल पेश किये जाने के मौके पर कहा, ‘हमारी नयी पेशकश अर्बन क्रूजर हाइडर, ‘मेक इन इंडिया’ और ‘बड़े पैमाने पर विद्युतीकरण’ पहलों को बढ़ावा देगा तथा ‘आत्मानिर्भर भारत’ को और गति प्रदान करेगा।’

कार्यक्रम के दौरान टीकेएम के प्रबंध निदेशक मसाकाजू योशिमुरा ने कहा कि अर्बन क्रूजर हाइडर एक सेल्फ-चार्जिंग मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन देता है जो टोयोटा की उन्नत हरित तकनीक को दर्शाता है।

योशिमुरा ने कहा कि मॉडल को अन्य देशों में भी निर्यात किया जाएगा।

भाषा रिया रमण

रमण