टोयोटा ने 2024-25 में 3,37,148 इकाइयों की सर्वाधिक बिक्री की दर्ज

टोयोटा ने 2024-25 में 3,37,148 इकाइयों की सर्वाधिक बिक्री की दर्ज

टोयोटा ने 2024-25 में 3,37,148 इकाइयों की सर्वाधिक बिक्री की दर्ज
Modified Date: April 1, 2025 / 04:33 pm IST
Published Date: April 1, 2025 4:33 pm IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। एसयूवी और यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा, वित्त वर्ष 2024-25 में उसकी थोक बिक्री 3,37,148 इकाई रही जो 2023-24 की 2,63,512 इकाइयों की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मार्च में 30,043 वाहन बेचे जो मार्च, 2024 में बेचे गए 27,180 वाहनों की तुलना से 11 प्रतिशत अधिक है।

 ⁠

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार कारोबार एवं लाभ संवर्धन) वरिंदर वाधवा ने बयान में कहा, ‘‘ एसयूवी, एमपीवी और हाइब्रिड की मजबूत और लगातार स्वीकार्यता के दम पर यह वृद्धि दर्ज की गई जिसे मजबूत निर्यात और छोट व मझोले शहरों में भागीदारी बढ़ने से बल मिला…’’

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में