टोयोटा ने जून में डीलरों को 8,801 गाड़ियां भेजीं | Toyota sent 8,801 cars to dealers in June

टोयोटा ने जून में डीलरों को 8,801 गाड़ियां भेजीं

टोयोटा ने जून में डीलरों को 8,801 गाड़ियां भेजीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : July 1, 2021/7:56 am IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने गुरुवार को कहा कि विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू प्रतिबंध हटाने के साथ जून में उसने डीलरों को 8,801 गाड़ियां भेजीं, जो इस साल मई के मुकाबले 13 गुना वृद्धि को दर्शाता है।

कंपनी ने मई में 707 गाड़ियां भेजी थीं, जबकि पिछले साल जून में यह आंकड़ा 3,866 इकाइयों का था।

टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक में धीरे-धीरे अनलॉक होने के बाद पिछले महीने 50 प्रतिशत कार्यबल के साथ उत्पादन फिर से शुरू किया गया और ग्राहकों के लंबित ऑर्डर को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें आने वाले महीनों में खुदरा बिक्री के बेहतर होने की उम्मीद है, बशर्ते कि महामारी हमारे सामने नई चुनौती न पेश करे।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)