ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों से प्रत्येक राज्य, केंद्रशासित प्रदेश की सेवा गुणवत्ता रिपोर्ट देने को कहा |

ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों से प्रत्येक राज्य, केंद्रशासित प्रदेश की सेवा गुणवत्ता रिपोर्ट देने को कहा

ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों से प्रत्येक राज्य, केंद्रशासित प्रदेश की सेवा गुणवत्ता रिपोर्ट देने को कहा

ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों से प्रत्येक राज्य, केंद्रशासित प्रदेश की सेवा गुणवत्ता रिपोर्ट देने को कहा
Modified Date: February 24, 2023 / 07:51 pm IST
Published Date: February 24, 2023 7:51 pm IST

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) दूरसंचार कंपनियों को अब प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सेवा गुणवत्ता रिपोर्ट देना होगा। दूरसंचार क्षेत्र के नियामक ट्राई ने शुक्रवार को इस संबंध में निर्देश जारी किया।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों द्वारा दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता के उचित विश्लेषण के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की क्यूओएस (सेवा की गुणवत्ता) रिपोर्ट देना जरूरी है।

ट्राई ने एक बयान में कहा, ”इससे संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों को जरूरत पड़ने पर क्यूओएस में सुधार करने के लिए सेवा प्रदाताओं की मदद करने में सुविधा होगी।”

इसलिए दूरसंचार परिचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे मार्च 2023 तिमाही से तिमाही आधार पर क्यूओएस मापदंडों के संबंध में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के अनुसार रिपोर्ट दें।

इस समय एलएसए (लाइसेंस सेवा क्षेत्र) के अनुसार आंकड़े दिये जाते हैं, जो आगे भी जारी रहेगा।

इस हफ्ते की शुरुआत में मोबाइल परिचालकों के निकाय सीओएआई ने कहा था कि कॉल ड्रॉप आंकड़ों की राज्यवार जानकारी देने में कई प्रशासनिक और जमीनी स्तर की कठिनाइयां हैं और यह रिपोर्ट एलएसए स्तर पर ही तैयार होनी चाहिए।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

लेखक के बारे में