ट्रायम्फ ने नयी रॉकेट 3 जीटी बाइक उतारी, दाम 18.40 लाख रुपये

ट्रायम्फ ने नयी रॉकेट 3 जीटी बाइक उतारी, दाम 18.40 लाख रुपये

  •  
  • Publish Date - September 10, 2020 / 10:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) ब्रिटेन के प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने बृहस्पतिवार को पूर्ण रूप से नयी रॉकेट जीटी बाइक भारतीय बाजार में उतारी है। इस मॉडल की शोरूम कीमत 18.40 लाख रुपये है। कंपनी का कहना है कि वह कोरोना वायरस से प्रभावित बाजार में कुछ ‘रोमांच’ पैदा करना चाहती है।

कंपनी ने कहा कि रॉकेट 3जीटी दिसंबर, 2019 में पेश रॉकेट 3आर का नया संस्करण है। इसमें पूरी तरह नया 2,500 सीसी का इंजन लगा है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे अधिक उत्पादन वाला मोटरसाइकिल इंजन है।

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के कारोबार प्रमुख शोएब फारूक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम उद्योग में रोमांच पैदा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि अभी उद्योग में दबाव है। हमारा इरादा ग्राहकों को हमारे उत्पाद खरीदने के लिए शोरूम आने को आकर्षित करने का है।’’

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर