संकटग्रस्त निसान नकदी हासिल करने के लिए बेच रही है अपना मुख्यालय
संकटग्रस्त निसान नकदी हासिल करने के लिए बेच रही है अपना मुख्यालय
तोक्यो, छह नवंबर (एपी) जापान की संकटग्रस्त वाहन विनिर्माता कंपनी निसान अपने पुनरुद्धार प्रयासों के तहत योकोहामा स्थित अपने मुख्यालय भवन को 97 अरब येन (63 करोड़ डॉलर) में बेच रही है।
निसान मोटर कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि वह इस इमारत को पट्टे पर लेगी और इसे अपने मुख्यालय के रूप में इस्तेमाल करना जारी रखेगी। तोक्यो स्थित रियल एस्टेट ऑपरेटर एमजेआई गोडो कैशा को बिक्री से 73.9 अरब येन (48 करोड़ डॉलर) का लाभ होगा।
कंपनी ने कहा कि इस धनराशि का उपयोग मुख्यालय में आंतरिक प्रणालियों के आधुनिकीकरण, कृत्रिम मेधा (एआई)-संचालित प्रणालियों के उपयोग में तेजी लाने और विभिन्न परिचालनों में डिजिटल आधुनिकीकरण के लिए किया जाएगा।
निसान ने अपने वैश्विक कार्यबल में 15 प्रतिशत यानी करीब 20,000 कर्मचारियों की कटौती करने की भी जानकारी दी। वह जापान के ओप्पामा स्थित अपने प्रमुख कारखाने को भी बंद कर रही है।
निसान गत वित्त वर्ष 2024-25 में 670.9 अरब येन (4.4 अरब डॉलर) का घाटा दर्ज करने के बाद लाभप्रदता पर लौटने के लिए संघर्ष कर रही है।
एपी निहारिका
निहारिका

Facebook



