ट्रंप ने बीफ, कॉफी, कुछ फलों पर शुल्क हटाया

ट्रंप ने बीफ, कॉफी, कुछ फलों पर शुल्क हटाया

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 03:57 PM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 03:57 PM IST

वाशिंगटन, 15 नवंबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह बीफ, कॉफी, उष्णकटिबंधीय फलों और कई अन्य वस्तुओं पर शुल्क हटा रहे हैं।

ट्रंप प्रशासन पर उच्च उपभोक्ता कीमतों से निपटने के लिए दबाव लगातार बढ़ रहा था, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहित करने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने के लिए आयातित वस्तुओं पर भारी शुल्क लगाया है।

हालांकि कई खाद्य पदार्थों पर शुल्क वापस लेने का फैसला इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस महीने हुए चुनावों में मतदाताओं ने आर्थिक चिंताओं को शीर्ष मुद्दा बताया था। इसके चलते वर्जीनिया, न्यू जर्सी और देश के अन्य प्रमुख चुनावों में डेमोक्रेट्स को बड़ी जीत मिली।

ट्रंप ने फ्लोरिडा के लिए उड़ान भरते समय एयर फोर्स वन में कहा, ”हमने कॉफी जैसे कुछ खाद्य पदार्थों पर थोड़ा सा शुल्क वापस लिया है।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि उनके शुल्क संबंधी फैसलों से कुछ मामलों में उपभोक्ता कीमतों में वृद्धि हुई, लेकिन साथ ही कहा कि ”काफी हद तक इसका बोझ दूसरे देशों पर पड़ा है।”

ट्रंप प्रशासन ने जोर देकर कहा है कि उसके शुल्क ने सरकारी खजाने को भरने में मदद की है और देश भर में किराने की दुकानों पर बढ़ती कीमतों का कोई बड़ा कारण नहीं है।

एपी पाण्डेय

पाण्डेय