रूट मोबाइल की दो अधिग्रहणों पर नजर, जांच-परख की प्रक्रिया जारी

रूट मोबाइल की दो अधिग्रहणों पर नजर, जांच-परख की प्रक्रिया जारी

  •  
  • Publish Date - November 30, 2020 / 10:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) क्लाउड आधारित संचार मंच प्रदाता कंपनी रूट मोबाइल की दो अधिग्रहणों पर नजरें हैं। कंपनी फिलहाल इन दोनों को पूरा करने की प्रक्रिया में है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

रूट मोबाइल के प्रबंध निदेशक एवं समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजदीपकुमार गुप्ता ने कहा कि ये दो अधिग्रहण कंवर्सेशनल एआई और वर्चुअल कांटैक्ट सेंटर क्षेत्रों के हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी लातिनी अमेरिका और यूरोप जैसे भौगोलिक क्षेत्रों में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिये भी एक अधिग्रहण में दिलचस्पी ले रही है।

गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम कंवर्सेशनल एआई (कृत्रिम मेधा) के क्षेत्र में एक कंपनी का अधिग्रहण करने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही हम अपने मंच के दायरे में एक वर्चुअल कांटैक्ट सेंटर की भी इच्छा रखते हैं। इस कारण हम इन दो क्षेत्रों में अधिग्रहण करना चाह रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि ये अधिग्रहण 250 से 300 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के दायरे में होंगे तथा सौदों को नकदी व शेयरों के माध्यम से पूरा किया जायेगा।

गुप्ता ने कहा कि कंपनी इन सौदों को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में है।

भाषा सुमन सुमन अजय

अजय