यूको बैंक का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत घटकर 503 करोड़ रुपये पर

यूको बैंक का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत घटकर 503 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 24, 2024 / 06:33 PM IST,
    Updated On - January 24, 2024 / 06:33 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 23 प्रतिशत घटकर 503 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कोलकाता के इस बैंक ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 653 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

यूको बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसका परिचालन लाभ मामूली घटकर 1,119 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,354 करोड़ रुपये था।

बैंक की कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 6,413 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,451 करोड़ रुपये थी।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय दिसंबर, 2023 तिमाही में बढ़कर 5,552 करोड़ रुपये हो गई, जो दिसंबर, 2022 तिमाही में 4,627 करोड़ रुपये थी।

संपत्ति की गुणवत्ता के बारे में बैंक ने कहा कि उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) दिसंबर, 2023 के अंत तक घटकर सकल ऋण का 3.85 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले 5.63 प्रतिशत थीं।

इसी तरह, शुद्ध एनपीए समीक्षाधीन तिमाही में घटकर 0.98 प्रतिशत पर आ गया, जो दिसंबर, 2022 के अंत में 1.66 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग अजय

अजय