लंदन, 20 अगस्त (भाषा) ब्रिटेन की सरकार ने टाटा स्टील यूके की कार्बन कटौती प्रक्रिया से प्रभावित कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने या नए कौशल से लैस करने के लिए 1.35 करोड़ पाउंड का शुरुआती कोष जारी किया है।
ब्रिटिश सरकार के वेल्स ऑफिस ने सोमवार को बयान में कहा कि टाटा स्टील/ पोर्ट टैलबोट ट्रांजिशन बोर्ड कोष से मिलने वाला यह वित्तपोषण उन स्थानीय कारोबार को मदद देगा जो अपने प्राथमिक ग्राहक के रूप में टाटा स्टील पर बहुत अधिक निर्भर हैं और उन्हें आगे चलकर नए बाजारों एवं ग्राहकों का रुख करना पड़ेगा।
पिछले सप्ताह एक बैठक में बोर्ड ने ‘करदाता के लिए मूल्य’ सुनिश्चित करने के लिए वित्त का आवंटन, निगरानी और मूल्यांकन के तरीकों पर चर्चा की थी।
ब्रिटेन के व्यापार एवं व्यवसाय मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने कहा, ‘‘यह वित्तपोषण टाटा स्टील के कार्बन बदलाव से प्रभावित कर्मचारियों और व्यापक आपूर्ति श्रृंखला में शामिल कारोबार क्षेत्रों को सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान सरकार श्रमिक संगठनों और उद्योग के साथ मिलकर काम कर रही है।’’
टाटा स्टील की ब्रिटिश इकाई ने अपने पोर्ट टैलबोट संयंत्र में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए फर्नेस को बंद करने की घोषणा की हुई है। इससे सैकड़ों कर्मचारियों की नौकरी जाने और आपूर्तिकर्ता इकाइयों के कारोबार पर भी असर पड़ने की आशंका है। इसे लेकर श्रमिक संगठनों ने हड़ताल पर जाने की धमकी भी दी थी।
ब्रिटिश सरकार ने कार्बन उत्सर्जन में कटौती के इस प्रयास को अपना समर्थन देने की घोषणा की हुई है। इसी क्रम में वित्तीय मदद की पहली किस्त जारी की गई है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय