अल्ट्राटेक सीमेंट का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 1,729.44 करोड़ रुपये रहा

Ads

अल्ट्राटेक सीमेंट का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 1,729.44 करोड़ रुपये रहा

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 05:44 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 05:44 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) देश की अग्रणी सीमेंट निर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का वित्त वर्ष 2025-26 की दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 1,729.44 करोड़ रुपये रहा।

आदित्य बिड़ला समूह की इस प्रमुख कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में उसका शुद्ध लाभ 1,363.44 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 21,829.68 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 17,778.83 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि पिछली कुछ तिमाहियों के दौरान इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (आईसीएल), बिड़ला व्हाइट वॉलकेयर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित आरएकेडब्ल्यूसीटी के अधिग्रहण के कारण इस तिमाही के परिणाम पिछले वर्ष की समान अवधि के साथ सीधे तुलना करने योग्य नहीं हैं।

इसके अलावा, केसोराम इंडस्ट्रीज के सीमेंट व्यवसाय का अल्ट्राटेक में विलय भी एक मार्च, 2025 से प्रभावी हो गया है।

दिसंबर तिमाही में अल्ट्राटेक की कुल एकीकृत आय 21,965.26 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी की बिक्री मात्रा 15 प्रतिशत बढ़कर 33.85 मीट्रिक टन रही। घरेलू ग्रे सीमेंट का उत्पादन भी 15.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 36.37 मीट्रिक टन दर्ज किया गया।

भाषा सुमित पाण्डेय

पाण्डेय