अल्ट्राटेक सीमेंट को दूसरी तिमाही में 1,237.98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ

अल्ट्राटेक सीमेंट को दूसरी तिमाही में 1,237.98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ

  •  
  • Publish Date - October 18, 2025 / 07:16 PM IST,
    Updated On - October 18, 2025 / 07:16 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) देश की अग्रणी सीमेंट विनिर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट को चालू वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,237.98 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ।

आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 707.96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 19,606.93 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,294.42 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा, केसोराम इंडस्ट्रीज के सीमेंट कारोबार का अल्ट्राटेक और उनके संबंधित शेयरधारकों और लेनदारों के साथ विलय की योजना भी एक मार्च, 2025 से प्रभावी होगी।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अल्ट्राटेक की कुल आय 19,781.07 करोड़ रुपये रही जबकि कंपनी की एकीकृत बिक्री मात्रा 6.9 प्रतिशत बढ़कर 33.85 मीट्रिक टन हो गई।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय