नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) सीमेंट उत्पादक अल्ट्राटेक सीमेंट के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने बुधवार को कहा कि अधिग्रहण एवं विस्तार परियोजनाओं की मदद से कंपनी को वित्त वर्ष 2026-27 तक उत्पादन क्षमता 20 करोड़ टन प्रति वर्ष हो जाने की उम्मीद है।
आदित्य बिड़ला समूह के प्रमुख बिड़ला ने अल्ट्राटेक की वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी ने सीमेंट क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर क्षमता विस्तार अभियान शुरू किया है जो वैश्विक स्तर पर अभूतपूर्व है।
अल्ट्राटेक ने पिछले महीने तमिलनाडु स्थित इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (आईसीएल) के अधिग्रहण की घोषणा की। इसके अलावा अल्ट्राटेक केसोराम इंडस्ट्रीज से भी केसोराम सीमेंट बिजनेस का अधिग्रहण कर रही है। अल्ट्राटेक अपने मौजूदा संयंत्रों की क्षमता भी बढ़ा रही है।
असल में अल्ट्राटेक को अदाणी समूह की अंबुजा सीमेंट्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। अंबुजा सीमेंट्स इस समय अधिग्रहण और नई परियोजनाओं के साथ क्षमता बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है।
बिड़ला ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2026-27 तक देशभर में चल रही विस्तार परियोजनाओं के पूरा होने और केसोराम सीमेंट और इंडिया सीमेंट्स के हाल ही में घोषित अधिग्रहणों को वैधानिक मंजूरी मिलने के साथ हमारी कुल सीमेंट क्षमता पिछले साल की वार्षिक बैठक में घोषित 20 करोड़ टन प्रतिवर्ष लक्ष्य को पार कर जाएगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह विस्तार सीमेंट क्षेत्र में अग्रणी वैश्विक खिलाड़ी बनने के समूह के दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप होगा। हमारा महत्वाकांक्षी क्षमता विस्तार भारत में सीमेंट क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण दीर्घकालिक विकास अवसर पर आधारित है।’’
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय