PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के जरिए मोदी सरकार किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये दो-दो हजार की तीन किस्तों में देती है, बता दें कि योजना शुरू होने से लेकर अब तक 7 किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है और अब जल्द ही 8वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में आने वाले हैं। जो लोग अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, वे अगर 31 मार्च से पहले ओवदन कर देते हैं और यदि उनका यह आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको मार्च के महीने में मिलने वाली किस्त के 2000 रुपये भी मिलेंगे। इसके साथ ही अप्रैल महीने में भी आपको 2000 रुपये का फायदा होगा।
read more: टाटा पावर डीडीएल ने शिकायत समाधान के लिये डिजिटल व्यवस्था मजबूत की
बता दें केंद्र सरकार साल में तीन बार इस स्कीम के तहत किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर करती है, अगर कोई नया किसान इससे जुड़ना चाहता है और आवेदन करता है तो सरकार लगातार दो किस्तों की रकम उसे एक साथ दे सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मेघालय और असम के किसान हैं और पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है, क्योंकि सरकार इन राज्यों के किसानों का आधार वेरिफिकेशन करने जा रही है। वेरिफिकेशन के दौरान जिन किसानों के आधार में गड़बड़ी पाई जाएगी, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त नहीं दी जाएगी।
read more: टाटा कम्युनिकेशंस से बाहर हुई सरकार, 8,846 करोड़ रुपये में अपनी पूर…
जानकारी के मुताबिक इन राज्यों के किसानों का आधार वेरिफिकेशन के बाद सरकार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी और बिहार सहित अन्य राज्यों के किसानों का आधार वेरिफिकेशन करेगी, इस दौरान गड़बड़ी मिलने पर इन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि का लाभ नहीं दिया जाएगा। ऐसे में अगर आपके आधार में किसी प्रकार की गड़बड़ी है तो 31 मार्च तक ठीक करा लें, अन्यथा आपकी भी 8वीं किस्त रुक सकती है, आधार कार्ड में हुई गड़बड़ी को आप ऑनलाइन भी सुधार सकते हैं।
read more: शेयर बाजारों में तेजी लौटी, बैंक, वित्तीय कंपनियों के शेयरों में खर…
मिली जानकारी के अनुसार जवानों की टीम दंतेवाड़ा जिले के बोदली और नारायणपुर जिले के कड़ेमेटा के जंगलों में दो दिवसीय ऑपरेशन के लिए निकली थी। इस टीम में 90 डीआरजी जवान भी शामिल थे। मंगलवार दोपहर जवानों की टीम जंगल से लौटकर कड़ेमेटा कैंप पहुंची। इसके बाद डीआरजी नारायणपुर के जवानों को बस से जिला मुख्यालय के लिए रवाना किया गया। वहीं, शाम लगभग 4.15 बजे जवानों की बस को घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने कड़ेनार कैंप से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर मरोड़ा गांव के पास निशाना बनाया और ब्लास्ट किया। इसके बाद जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी।