नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) सरकार ने एक असामान्य कदम के तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक (ईडी) पंकज द्विवेदी को पदानवत कर महाप्रबंधक (जीएम) बना दिया है।
वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग की 27 मार्च, 2024 की अधिसूचना में कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ईडी के रूप में पंकज द्विवेदी की नियुक्ति को रद्द किया जाता है।
सरकार ने उन्हें पंजाब एंड सिंध बैंक में महाप्रबंधक के रूप में उनके पिछले पद पर वापस कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि द्विवेदी के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में एक मामला लंबित है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय