नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) शराब बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाम 477 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 261 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
यूनाइटेड स्पिरिट्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी की पहली तिमाही में कुल आय बढ़कर 5,830 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान अवधि में यह 7,157 करोड़ रुपये थी।
यूनाइटेड स्पिरिट्स की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेश हिना नागराजन ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन के साथ की है।
बीएसई में कंपनी का शेयर 0.48 की बढ़त के साथ 975.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।।
भाषा
निहारिका रमण
रमण