यूनाइटेड स्पिरिट्स को 29.69 करोड़ रुपये की वैट मांग की नोटिस मिली

यूनाइटेड स्पिरिट्स को 29.69 करोड़ रुपये की वैट मांग की नोटिस मिली

  •  
  • Publish Date - April 23, 2024 / 02:21 PM IST,
    Updated On - April 23, 2024 / 02:21 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि आबकारी और कराधान प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2020-2021 में दावा किए गए क्रेडिट नोट्स के लाभ को अस्वीकार करने के बाद उसे 29.69 करोड़ रुपये की वैट मांग की नोटिस दी है।

कंपनी को वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए आबकारी और कराधान अधिकारी- सह – मूल्यांकन प्राधिकरण, वार्ड-1, पलवल, हरियाणा से वैट मूल्यांकन आदेश मिला है।

यूनाइटेड स्पिरिट्स ने शेयर बाजार को बताया कि उससे 13.47 करोड़ रुपये के ब्याज सहित 29.69 करोड़ रुपये की वैट मांग की गई है।

कंपनी ने बताया कि विभाग ने रिटर्न में दावा किए गए क्रेडिट नोट्स के लाभ को अस्वीकार कर दिया है।

कंपनी इस मूल्यांकन आदेश के खिलाफ उच्च अधिकारियों के समक्ष अपील दायर करेगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय