उप्र-रेरा ने अजनारा रियलटेक को अधूरी परियोजना दो साल में पूरी करने को कहा

उप्र-रेरा ने अजनारा रियलटेक को अधूरी परियोजना दो साल में पूरी करने को कहा

  •  
  • Publish Date - July 3, 2023 / 08:42 PM IST,
    Updated On - July 3, 2023 / 08:42 PM IST

नोएडा, तीन जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट क्षेत्र के नियामक यूपी-रेरा ने ग्रेटर नोएडा में स्थित आवासीय परियोजना को जून, 2025 तक पूरा करने का निर्देश अजनारा रियलटेक को दिया है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित इस परियोजना में करीब 600 फ्लैटों का निर्माण अधूरा पड़ा है। अजनारा ली गार्डन- फेज3 नाम की इस परियोजना की शुरुआत वर्ष 2014 में हुई थी लेकिन यह अबतक पूरी नहीं हो पाई है।

परियोजना के तहत कुल चार टावर में 585 फ्लैट बनाए जाने थे। इनमें से 476 फ्लैट ग्राहकों को बेचे भी जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामकीय प्राधिकरण (यूपी-रेरा) ने सोमवार को बयान में कहा कि उसने इस परियोजना की प्रवर्तक फर्म अजनारा रियलटेक को अधूरा निर्माण कार्य जून, 2025 तक पूरा करने और सभी आवंटियों को फ्लैट आवंटित करने का निर्देश दिया है। यह निर्माण कार्य 24 महीनों में चरणबद्ध ढंग से पूरा करना होगा।

अप्रैल, 2022 में इस परियोजना स्थल का मुआयना करने पर पाया गया था कि सिर्फ 35 प्रतिशत कार्य ही पूरा हुआ है।

नियामक ने कहा कि अधूरी परियोजना को पूरा करने के लिए प्रवर्तक की तरफ से दाखिल योजना को स्वीकार कर लिया गया है लेकिन अजनारा को निर्माण शुरू करने के लिए अगले तीन माह में चार करोड़ रुपये अग्रिम जमा करने होंगे।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय