Aadhaar Card Update News In Hindi

Aadhaar Card Update News In Hindi : जल्दी अपडेट करें अपना आधार कार्ड, कहीं निकल न जाए अंतिम तारीख, यहां देखें पूरी प्रक्रिया..

Aadhaar Card Update News In Hindi: बिना किसी शुल्क के नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, फोन नंबर और ईमेल सहित अपने डेमोग्राफिक डेटा को अपडेट कर सकते हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 26, 2023 / 09:46 AM IST, Published Date : November 26, 2023/9:46 am IST

Aadhaar Card Update News In Hindi : नई दिल्ली। आधार कार्ड के बिना आज के समय में व्यक्ति की कोई पहचान नहीं है। दस्तावेजों में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण कागजात है। समय समय पर आधार कार्ड को अपडेट करना भी बहुत जरूरी होता है। बता दें ​कि कार्ड को हर 10 वर्ष में अपडेट करना अनिवार्य है। इसके लिए आधार जारी करने वाली सरकारी एजेंसी यूआईडीएआई की ओर से एक कैपेंन भी चलाया जा रहा है। जिसके तहत 14 दिसंबर तक आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन अपटेड कर सकते हैं।

read more : Mohammed Shami Video : घायलों के मसीहा बने मोहम्मद शमी, कार एक्सीडेंट में बचाई लोगों की जान, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ.. 

आधार कार्ड में क्या अपडेट करना है

Aadhaar Card Update News In Hindi : आधार कार्ड धारक इस दौरान बिना किसी शुल्क के नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, फोन नंबर और ईमेल सहित अपने डेमोग्राफिक डेटा को अपडेट कर सकते हैं। हालांकि, अगर उन्हें अपनी आईरिस, फोटो या अन्य बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट करने की आवश्यकता है, तो उन्हें आधार नामांकन केंद्र पर जाकर डिटेल्स अपडेट करानी होगी और इसके लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। आधार नामांकन, एप्लीकेशन ट्रेक करने और पीवीसी कार्ड का स्टेटस जानने के लिए यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं। यहां कई भारतीय भाषाओं में 24 घंटे जानकारी ले सकते हैं।

आधार कार्ड को कैसे अपडेट करें

Aadhaar Card Update News In Hindi : इसके लिए सबसे पहले आधार की वेबसाइट पर जाएं। मोबाइल ओटीपी के माध्यम से लॉग इन करें। नाम/लिंग/ जन्मतिथि और पता अपडेट पर क्लिक करें। अब अपडेट आधार ऑनलाइन पर क्लिक करें। इसके बाद पता का विकल्प चुनें। फिर प्रॉसिड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें। अब अपने पता अपडेट करने का दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद एसआरएन जनरेट होगा। इसकी मदद से आप अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक करते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp