नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) मोबाइल ऐप आधारित सौंदर्य एवं घरेलू सेवा मंच अर्बन कंपनी ने अपने आगामी 1,900 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 98 से 103 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर कंपनी का मूल्यांकन 14,790 करोड़ रुपये आंका गया है।
कंपनी ने बुधवार को बयान में बताया कि आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक नौ सितंबर को बोली लगा सकते हैं।
गुरुग्राम स्थित कंपनी नए शेयर बेचकर 472 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। मौजूदा निवेशकों की 1,428 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचने की योजना हैं।
बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत एक्सेल इंडिया और एलिवेशन कैपिटल, बेसेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स II लिमिटेड, इंटरनेट फंड वी प्राइवेट लिमिटेड और वीवाईसी11 लिमिटेड अपने शेयर बेचेंगे।
कंपनी बयान के अनुसार, नए निर्गमों के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल नई प्रौद्योगिकी विकास एवं क्लाउड अवसंरचना, विपणन गतिविधियों और सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए किया जाएगा।
भाषा निहारिका
निहारिका