अमेरिका ने दिया तगड़ा झटका, इस देश की 30 से ज्यादा कंपनियों को ब्लैकलिस्ट में डाला

US China Trade: US blacklists three dozen Chinese companies... अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने चीन की उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्र की 36 कंपनियों को निर्यात नियंत्रण वाली काली सूची में डाला है।

  •  
  • Publish Date - December 16, 2022 / 05:25 PM IST,
    Updated On - December 16, 2022 / 05:32 PM IST

US China Trade: US blacklists three dozen Chinese companies.. अमेरिका ने चीन की ३६ कंपनियों को काली सूची में डाला

बैंकॉक। US China Trade: अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने चीन की उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्र की 36 कंपनियों को निर्यात नियंत्रण वाली काली सूची में डाला है। राष्ट्रीय सुरक्षा, अमेरिकी हितों और मानवाधिकारों पर चिंता के चलते यह कदम उठाया गया।

धुएं के गुबार से भरा आसमान.! सीट फैक्टरी की तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, इतने लोग झुलसे

US China Trade: इन कंपनियों में विमानन उपकरण, रसायन और कंप्यूटर चिप विनिर्माता शामिल हैं। किसी कंपनी को व्यापार ‘एन्टिटी लिस्ट’ में शामिल करने का मतलब है कि उनके साथ व्यापार करने वाली किसी भी अमेरिकी कंपनी के निर्यात लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा।

Lead Vehicle India Series: पुराने वाहनों के पंजीकरण को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस वजह से उठाया गया कदम

US China Trade: माना जा रहा है कि चीन की सेना को अत्याधुनिक कंप्यूटर चिप और हाइपरसोनिक हथियारों जैसी उन्नत तकनीकों को हासिल करने से रोकने के लिए ये प्रतिबंध लगाए गए हैं। जिन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनकी सूची शुक्रवार को प्रकाशित हुई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें