अमेरिकी नियोक्ताओं ने सितंबर में आश्चर्यजनक रूप से 3.36 लाख नौकरियां जोड़ीं

अमेरिकी नियोक्ताओं ने सितंबर में आश्चर्यजनक रूप से 3.36 लाख नौकरियां जोड़ीं

  •  
  • Publish Date - October 6, 2023 / 08:11 PM IST,
    Updated On - October 6, 2023 / 08:11 PM IST

वाशिंगटन, छह अक्टूबर (एपी) दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका में नियोक्ताओं ने सितंबर में आश्चर्यजनक रूप से 3.36 लाख नौकरियां जोड़ीं। इससे उच्च ब्याज दरों और अर्थव्यवस्था के लिए अस्पष्ट अनुमान के बावजूद भर्तियां जारी रहने का संकेत मिलता है।

अमेरिकी श्रम विभाग ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि अगस्त महीने में यह आंकड़ा 2.27 लाख था। इसके पहले जुलाई में भी भर्ती के आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे थे।

इस तरह अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने पिछले तीन महीनों में प्रति माह औसतन 266,000 नौकरियां जोड़ी हैं। वहां बेरोजगारी दर 3.8 प्रतिशत पर बरकरार है।

उच्च मुद्रास्फीति और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच नौकरी बाजार का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उसने कई खतरों को नकारने का काम किया है।

एपी पाण्डेय प्रेम

प्रेम