उत्तराखंड ने निवेशक सम्मेलन से पहले 94,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए : मुख्यमंत्री

उत्तराखंड ने निवेशक सम्मेलन से पहले 94,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए : मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - November 2, 2023 / 08:10 PM IST,
    Updated On - November 2, 2023 / 08:10 PM IST

देहरादून, दो नवंबर (भाषा) उत्तराखंड ने अगले महीने राजधानी देहरादून में होने वाले वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन से पहले अबतक विभिन्न औद्योगिक समूहों के साथ लगभग 94,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

धामी ने दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि निवेशकों को राज्य में आमंत्रित करने के लिए दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लंदन, बर्मिंघम, दुबई और अबू धाबी समेत विभिन्न स्थानों पर ‘रोड शो’ किए गए हैं।

कुछ दिन में मुंबई में भी निवेशकों के साथ वार्ता और रोड शो आयोजित किया जाएगा।

धामी ने बुधवार को अहमदाबाद में एक रोड शो किया और 50 औद्योगिक समूहों के साथ 24,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

धामी ने वहां से लौटते हुए कहा कि उन्हें (निवेशकों को) आठ-नौ दिसंबर को देहरादून में होने वाले निवेशक सम्मेलन में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि सम्मेलन से पहले अबतक 94,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य ध्यान स्वास्थ्य, शिक्षा, फार्मा, कृषि, ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, बुनियादी ढांचा और आतिथ्य क्षेत्र पर है।

धामी ने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने वाले और प्राथमिक क्षेत्र को मजबूत करने वाले निवेश प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जा रही है।

भाषा अनुराग अजय

अजय