वेदांता को सितंबर अंत तक कंपनियों को अलग करने का काम पूरा होने की उम्मीद: सीएफओ

वेदांता को सितंबर अंत तक कंपनियों को अलग करने का काम पूरा होने की उम्मीद: सीएफओ

  •  
  • Publish Date - April 30, 2025 / 08:20 PM IST,
    Updated On - April 30, 2025 / 08:20 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड को सितंबर के अंत तक अपने कारोबार का विभाजन पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वेदांता ने इससे पहले कहा था कि कारोबार का विभाजन जून-जुलाई तक होगा।

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी अजय गोयल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”हम दूसरी तिमाही के अंत तक इसे (विभाजन) पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ”इसलिए, सितंबर के अंत तक कंपनियों को अलग करने का काम अपने अंजाम तक पहुंच जाएगा।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण