सेमीकंडक्टर संयंत्र के लिये अन्य संभावित भागीदारों के संपर्क में: वेदांता

सेमीकंडक्टर संयंत्र के लिये अन्य संभावित भागीदारों के संपर्क में: वेदांता

सेमीकंडक्टर संयंत्र के लिये अन्य संभावित भागीदारों के संपर्क में: वेदांता
Modified Date: July 10, 2023 / 07:18 pm IST
Published Date: July 10, 2023 7:18 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) चिप विनिर्माण उद्यम में साझेदार फॉक्सकॉन के अलग होने की घोषणा के बाद वेदांता ने सोमवार को कहा कि वह सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिये संभावित भागीदारों के संपर्क में है।

वेदांता ने कहा कि उसने सेमीकंडक्टर के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच पूरी करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके साथ ही उसने कहा कि भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला को पुनर्स्थापित करने में महत्वपूर्ण बना हुआ है।

 ⁠

वेदांता ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी अपनी सेमीकंडक्टर विनिर्माण परियोजना के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम देश का पहला सेमीकंडक्टर संयंत्र लगाने के लिये अन्य भागीदारों के संपर्क में हैं। हम अपनी सेमीकंडक्टर टीम को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे और हमारे पास एक प्रमुख एकीकृत उपकरण विनिर्माण से 40 एनएम (नैनोमीटर) के लिये उत्पादन स्तर का तकनीकी लाइसेंस है।’’

कंपनी ने लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश से गुजरात में चिप विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना का पिछले साल ऐलान किया था। हालांकि, इस संयुक्त उद्यम में उसके भागीदार फॉक्सकॉन ने अचानक इस परियोजना से हटने की घोषणा कर दी है।

वेदांता ने बयान में कहा, ‘‘हम जल्द ही उत्पादन स्तर के 28 एनएम चिप के लिये भी लाइसेंस हासिल कर लेंगे।’’

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में