वेदांता परिवार के पास नहीं जाएगी : अनिल अग्रवाल

वेदांता परिवार के पास नहीं जाएगी : अनिल अग्रवाल

  •  
  • Publish Date - June 26, 2021 / 03:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा है कि उनकी कंपनी को किसी भी कीमत पर एक संस्था का रूप दिया जाएगा और यह उनकी परिवार की कंपनी नहीं बनेगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी का संचालन रक्षात्मक नहीं होगा।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारी कंपनी हमारे परिवार के हाथ में नहीं जाएगी। हमारा परिवार भी संस्थान है, एक पूर्ण संस्थान। यदि परिवार भविष्य में वेदांता के संचालन में सक्षम हो जाता है, तो अलग बात है। लेकिन कंपनी का संचालन रक्षात्मक तरीके से नहीं हो सकता।’’

अग्रवाल ने फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) द्वारा आयोजित वेबिनार ‘वेदांता ऑफ बिजनेस’ को संबोधित करते हुए यह बात कही।

धातु और खनन क्षेत्र के दिग्गज ने कहा, ‘‘हम भारत में सबसे बड़े तेल उत्पादक हैं। हम चांदी और जस्ते के सबसे बड़े उत्पादक हैं। हम वेदांता को संस्था का रूप देने के लिए कोई भी मूल्य चुकाएंगे। मेरा मानना है कि (कंपनी की कमाई का) 75 प्रतिशत समाज के पास जाना चाहिए। परिवार के लिए 25 प्रतिशत बहुत है।।’’

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर