नई दिल्ली। वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देने के मामले के चलते छुट्टी पर भेजी गई आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर पहली नजर में फंसती दिखाई दे रही हैं। सेबी की प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि मामले में चंदा कोचर ने नियमों के विपरीत जाकर काम किया है। इसे देखते हुए चंदा कोचर पर 1 करोड़ का जुर्माना लगाया जा सकता है। जबकि आईसीआईसीआई बैंक को 25 हजार करोड़ का जुर्माना देना पड़ सकता है।
सेबी की प्रारंभिक जांच से यह जाहिर हुआ है कि अपने पति और वीडियोकॉन समूह के बीच की डील की जानकारी न देकर चंदा कोचर ने नियम का उल्लंघन किया है। इस तथ्य के सामने आने के बाद सेबी अब चंदा कोचर के खिलाफ कार्रवाई शुरु करने पर सहमति दे सकता है।
यह भी पढ़े : बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, सदन में लगाया पुलिस प्रताड़ना का आरोप
सूत्रों के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक और चंदा कोचर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सेबी जल्द कोई निर्णय ले सकता है। बैंक की तरफ से जवाब आते ही कार्रवाई शुरु होने के आसार हैं।
इधर आईसीआईसीआई बैंक के प्रवक्ता ने स्वीकारा है कि बैंक और उनके एमडी को कारण बताओ नोटिस मिला है। इस नोटिस में उनसे पूछा गया है कि आखिर इस मामले में बैंक के खिलाफ सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट्स (रेग्युलेशन) रूल्स के तहत कार्रवाई क्यों न की जाए? प्रवक्ता के मुताबिक जल्द ही इस नोटिस का जवाब दिया जाएगा।
वेब डेस्क, IBC24