नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) टीएचडीसीआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव कुमार विश्नोई एक मार्च, 2023 से अगले छह महीने के लिए और एनएचपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। एक सूचना में यह जानकारी दी गई है।
छह अप्रैल को एनएचपीसी ने एक्सचेंजों को सूचित किया था कि विश्नोई को एक मार्च, 2023 से दो महीने के लिए या नियमित नियुक्ति या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, सीएमडी के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
अतिरिक्त प्रभार अब चार महीने बढ़ा दिया गया है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय