New Vice President: कौन होगा देश का नया उपराष्ट्रपति? दीपक बैज ने सुझाए इन नेताओं के नाम, पीएम मोदी को भी लिखा पत्र

कौन होगा देश का नया उपराष्ट्रपति? दीपक बैज ने सुझाए इन नेताओं के नाम, Deepak Baij wrote letter to Modi to make many leaders of Chhattisgarh as Vice President

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 06:54 PM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 11:56 PM IST
HIGHLIGHTS
  • जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नया उपराष्ट्रपति चुनने की प्रक्रिया तेज।
  • दीपक बैज ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के नेताओं को मौका देने की मांग की।
  • रमेश बैस, रमन सिंह, ननकी राम कंवर और धरमलाल कौशिक के नाम की सिफारिश

रायपुरः New Vice President:  भारत के उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह बहस तेज हो गई है कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा? देशभर में अलग-अलग राज्यों के नेताओं के नामों में चर्चा इस पद के लिए हो रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर उपराष्ट्रपति पद के लिए कई नेताओं का नाम सुझाया है। उन्होंने कहा कि 15 साल तक लोकसभा चुनाव में जनता का अपार सहयोग मिलने के बावजूद भी छत्तीसगढ़ को अपेक्षाकृत प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।

Read More : Women Trafficking: बस्तर की युवतियों को ले जा रहे थे आगरा! हिन्दूवादी संगठनों ने स्टेशन में किया बवाल, 2 दो महिला समेत 3 पर मामला दर्ज

New Vice President:  पीसीसी चीफ बैज ने पत्र में लिखा है कि आम चुनाव वर्ष 2000 से अब तक छत्तीसगढ़ ने 11 लोकसभा क्षेत्र में से औसतन 10 सीटें जिताकर भारतीय जनता पार्टी को संसद सदस्य के रूप में देने का काम किया है।सन 2014 में केंद्र में आपकी सरकार जब बनी उस वक्त छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा में से भाजपा ने 10 सीटें जीती। इसी प्रकार 2019 में 9 सीटें तथा वर्ष 2024 के आम चुनाव में 10 सीटें भारतीय जनता पार्टी को जीताकर सांसद के रूप में प्रदेश की जनता ने भेजा है। किन्तु हम सभी के लिए पीड़ा का विषय है कि तीनों कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को केवल राज्यमंत्री का प्रतिनिधत्व मिला। मौजूदा दौर में छत्तीसगढ़ भाजपा में कई ऐसे नेता मौजूद हैं जो देश के उप राष्ट्रपति के पद को सुशोभित करने में सक्षम हैं। जिसमें पूर्व राज्यपाल रमेश बैस जैसे महत्वपूर्ण नेता शामिल है जो कि 7 बार के सांसद एवं झारखंड, त्रिपुरा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के राज्यपाल के रूप में सेवा दे चुके हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी से कई और नेता हैं। जिन्हें अवसर देने का निवेदन करता हूं।

Read More : Today Live Breaking News and Updates 25th July 2025: मालदीव में भारतीय मूल के लोगों से मिले PM मोदी, कहा- हम आपके सबसे भरोसेमंद दोस्त

बैज ने सुझाया इन लोगों का भी नाम

प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने के मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि उपराष्ट्रपति के लिए छत्तीसगढ़ के किसी वरिष्ठ भाजपा नेताओं को प्रत्याशी बनाया जाए। मैनें सुझाव दिया है कि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इस पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि इस पत्र से साफ है कि कांग्रेस को कैंडिडेट नहीं मिलने वाला है। कांग्रेस पश्चाताप के मूड में भी दिख रही है। कांग्रेस ने द्रौपदी मुर्मू का भी समर्थन नहीं किया था। पत्र से लगता है कांग्रेस सरेंडर कर चुकी है।

वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने क्यों इस्तीफा दिया?

उन्होंने स्वास्थ्यगत कारणों से इस्तीफा दिया है

नया उपराष्ट्रपति कब चुना जाएगा?

चुनाव आयोग जल्द उपराष्ट्रपति चुनाव की तिथि घोषित करेगा।

दीपक बैज ने किन नेताओं के नाम सुझाए हैं?

रमेश बैस, रमन सिंह, ननकी राम कंवर और धरमलाल कौशिक के नाम प्रस्तावित किए गए हैं।

क्या दीपक बैज भाजपा नेता हैं?

नहीं, दीपक बैज छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष हैं, लेकिन उन्होंने क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व की मांग रखते हुए यह पत्र लिखा।

क्या कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी?

अभी तक कांग्रेस की ओर से किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है।