विज्ञान एवं अनुसंधान सम्मेलन ‘विमर्श’ को संबोधित करेंगे नितिन गडकरी

विज्ञान एवं अनुसंधान सम्मेलन ‘विमर्श’ को संबोधित करेंगे नितिन गडकरी

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 08:35 PM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी विज्ञान एवं जैव चिकित्सा क्षेत्र में नवोन्मेष पर भारत के पहले सम्मेलन ‘आई3 शिखर सम्मेलन- ‘विमर्श’ को संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाली ब्लॉकचेन फॉर इम्पैक्ट (बीएफआई) ने शुक्रवार को बयान में कहा कि 30-31 जुलाई को दिल्ली में होने वाले इस सम्मेलन को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे।

ब्लॉकचेन फॉर इम्पैक्ट के संस्थापक संदीप नेलवाल ने कहा, ‘‘ मैं भारत में विज्ञान और जैव चिकित्सा में नवोन्मेष को आगे बढ़ाने के लिए काफी उत्साहित हूं, ताकि स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्याओं का समाधान निकाला जा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस सम्मेलन के माध्यम से मैं सहयोग को बढ़ावा देना चाहता हूं ताकि देश के सबसे प्रतिभाशाली वैज्ञानिक एक साथ आकर, एक-दूसरे के साथ ज्ञान साझा करें।’’

भाषा

निहारिका रमण

रमण