विस्तार दिसंबर तिमाही में पहली बार मुनाफे में आई

विस्तार दिसंबर तिमाही में पहली बार मुनाफे में आई

  •  
  • Publish Date - January 23, 2023 / 07:15 PM IST,
    Updated On - January 23, 2023 / 07:15 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) विमानन कंपनी विस्तार ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर तिमाही में परिचालन के बाद पहली बार लाभ कमाया है।

एयरलाइन ने सोमवार को तिमाही में लाभ के सटीक आंकड़े का खुलासा किए बिना कहा कि उसने एक अरब डॉलर के राजस्व के आंकड़े को पार कर लिया है और इसने इस वित्त वर्ष में कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) सकारात्मक बनाए रखा है।

ईबीआईटीडीए से आशय ब्याज, कर, मूल्य ह्रास और ट्रेडमार्क, पेंटेंट तथा अन्य संपत्ति की समय बढ़ने के साथ लागत में कमी के आकलन से पहले की आय है।

विस्तार ने बयान में कहा, ”कंपनी ने स्थापना के बाद से पहली बार समाप्त तीसरी तिमाही के लिए शुद्ध लाभ की सूचना दी।”

विस्तार, टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच एक संयुक्त उद्यम है। कंपनी ने नौ जनवरी, 2015 को परिचालन शुरू किया और वर्तमान में 52 विमानों का बेड़ा है।

विस्तार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन ने कहा, ”2022 परिचालन और वित्तीय सफलता के मामले में कंपनी के लिए एक शानदार वर्ष रहा, जिसका श्रेय पिछले कई महीनों में काफी नेटवर्क तथा बेड़े के विस्तार और निरंतर विकास को जाता है।”

भाषा रिया रमण

रमण