वोडाफोन-आइडिया के एफपीओ की धीमी शुरुआत, पहले दिन 26 प्रतिशत अभिदान

वोडाफोन-आइडिया के एफपीओ की धीमी शुरुआत, पहले दिन 26 प्रतिशत अभिदान

  •  
  • Publish Date - April 18, 2024 / 07:45 PM IST,
    Updated On - April 18, 2024 / 07:45 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया के 18,000 करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) की बृहस्पतिवार को शुरुआत हल्की रही और पहले दिन कंपनी के सिर्फ 26 प्रतिशत शेयरों के लिए आवेदन आए।

बीएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 1,260 करोड़ शेयरों में से बृहस्पतिवार को 331.24 करोड़ शेयर के लिए बोलियां आईं।

पात्र संस्थागत खरीदारों ने उनके लिए आरक्षित 360 करोड़ शेयरों में से 61 प्रतिशत खरीदे, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों ने उनके लिए निर्धारित 270 करोड़ शेयरों में से 28 प्रतिशत खरीदे।

खुदरा निवेशकों की प्रतिक्रिया धीमी रही और 630 करोड़ शेयरों में से केवल छह प्रतिशत ही खरीदे गए।

शेयर के लिए मूल्य दायरा 10-11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है। यह बृहस्पतिवार को बीएसई में शेयर के बंद भाव 13.20 रुपये से कम है।

वोडाफोन आइडिया ने इसी सप्ताह पहले चरण में संस्थागत निवेशकों को 5,400 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एंकर निवेशकों में से निवेश फर्म जीक्यूजी और फिडेलिटी ने अधिकांश शेयर खरीदे।

अभी तक का सबसे बड़ा एफपीओ 22 अप्रैल को बंद होगा।

इससे पहले भारतीय बाजार में सबसे बड़ा एफपीओ 2020 में यस बैंक का 15,000 करोड़ रुपये का था।

भाषा अनुराग रमण

रमण

रमण