वोडाफोन आइडिया ने 5जी की पेशकश संबंधी न्यूनतम दायित्व पूरे किए |

वोडाफोन आइडिया ने 5जी की पेशकश संबंधी न्यूनतम दायित्व पूरे किए

वोडाफोन आइडिया ने 5जी की पेशकश संबंधी न्यूनतम दायित्व पूरे किए

Edited By :  
Modified Date: June 21, 2024 / 10:23 PM IST
,
Published Date: June 21, 2024 10:23 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसने 5जी नेटवर्क की पेशकश से संबंधित अपने न्यूनतम दायित्वों को पूरा कर लिया है।

वोडाफोन आइडिया ने वर्ष 2022 में 17 दूरसंचार सर्किलों में 5जी सेवाएं देने के लिए स्पेक्ट्रम हासिल किया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘वोडाफोन आइडिया ने दोनों स्पेक्ट्रम बैंड पर सभी 5जी सर्किलों में अपने न्यूनतम रोलआउट दायित्व को पूरा कर लिया है।’

दूरसंचार कंपनी को इसके एक साल के भीतर हरेक सर्किल में कम से कम एक शहर में, 2025 तक सभी दूरसंचार सर्किल श्रेणियों में 28 कस्बों में और 2027 तक सभी दूरसंचार सर्किल श्रेणियों में 87 कस्बों में वाणिज्यिक सेवा शुरू करनी थी।

वीआईएल ने वर्ष 2022 में आयोजित स्पेक्ट्रम नीलामी के जरिये सभी 17 सर्किल में 3,300 मेगाहर्ट्ज बैंड में 50 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम 15,137.75 करोड़ रुपये में हासिल किया था।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)