वोल्वो कार्स लागत कम करने के लिए 3,000 पद करेगी समाप्त

वोल्वो कार्स लागत कम करने के लिए 3,000 पद करेगी समाप्त

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 10:29 AM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 10:29 AM IST

फ्रैंकफर्ट, 27 मई (एपी) स्वीडन स्थित वोल्वो कार्स लागत में कटौती कार्यक्रम के तहत 3,000 पदों को समाप्त कर रही है। मोटर वाहन उद्योग में व्यापत व्यापार तनाव और इसके परिणामस्वरूप आर्थिक अनिश्चितता से उत्पन्न चुनौतियां इसकी प्रमुख वजह है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, स्वीडन में करीब 1,200 नौकरियों की कटौती की जाएगी तथा वर्तमान में परामर्शदाताओं द्वारा भरे गए 1,000 अन्य पदों को भी समाप्त किया जाएगा, जिनमें से अधिकतर स्वीडन में ही हैं।

बाकी पद अन्य वैश्विक बाजारों में हैं जिन्हें समाप्त किया जाएगा।

वोल्वो कार्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हाकन सैमुएलसन ने कहा, ‘‘ आज घोषित किए गए निर्णय कठिन हैं, लेकिन वे महत्वपूर्ण कदम हैं क्योंकि हम एक मजबूत एवं अधिक लचीली वोल्वो कार्स का निर्माण कर रहे हैं।’’

एपी निहारिका

निहारिका