प. बंगाल शीतभंडार संघ ने सरकार से किराया दरों में संशोधन की मांग की
प. बंगाल शीतभंडार संघ ने सरकार से किराया दरों में संशोधन की मांग की
कोलकाता, 19 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन (डब्ल्यूबीसीएसए) ने बुधवार को राज्य सरकार से बढ़ती लागत और स्थिर शुल्क का हवाला देते हुए आलू के शीत भंडारण के किराये को संशोधित करने का आग्रह किया।
डब्ल्यूबीसीएसए की 60वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए इसके अध्यक्ष सुनील कुमार राणा ने स्थिर कीमतों और नियमित आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए भंडारित आलू की एक समान रूप से जारी करने प्रणाली की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
राणा ने मौजूदा सत्र में 135-140 लाख टन आलू के उत्पादन का अनुमान लगाया है, जो राज्य की घरेलू खपत 65 लाख टन से अधिक है।
राणा ने कहा, ‘‘हमने अधिकारियों को सुझाव दिया है कि वे व्यवधान से बचने के लिए ‘अनलोडिंग’ अवधि के दौरान प्रत्येक महीने 12 प्रतिशत की एक समान दर पर स्टॉक जारी करने के लिए एक समान प्रणाली तैयार करें।’’
डब्ल्यूबीसीएसए के अध्यक्ष ने यह भी मांग की कि सरकार किसानों के लिए एक कार्यक्रम शुरू करे कि वे आलू के उचित ग्रेडिंग, इलाज और वर्गीकरण को बनाए रखने और इन प्रक्रियाओं को मानकीकृत करें।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



