Gold became costlier by Rs 262000 across in country
पाकिस्तान। Aaj Sone ka Bhaw Kya Hai: दो दिन बाद रक्षा बंधन का त्योहार है। ऐसे में बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। इस बीच सोने- चांदी को लेकर भी बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं कुछ दिन पहले सोने-चांदी के भाव में तेजी से गिरावट आई थी। वहीं एक बार फिर सोने के दाम में बढ़ोत्तरी हो गई है। ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो ताजा रेट जरूर जान लें।
बता दें कि, स्थानीय बाजार में 24 कैरेट सोने के प्रति तोला भाव में शुक्रवार को 300 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई और यह 257,700 रुपये पर बिका, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 257,400 रुपये पर बिका था। ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट के दस ग्राम का भाव भी 256 रुपये बढ़कर 220,680 रुपये से 220,936 रुपये पर पहुंच गया, जबकि 22 कैरेट के दस ग्राम का भाव 202,290 रुपये से बढ़कर 202,525 रुपये पर पहुंच गया।
Aaj Sone ka Bhaw Kya Hai: वहीं चांदी के प्रति तोला भाव 50 रुपये बढ़कर 2,900 रुपये पर पहुंच गया, जबकि दस ग्राम चांदी का भाव 42.87 रुपये बढ़कर 2,486.28 रुपये पर पहुंच गया। एसोसिएशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव पिछले दिन के 2,454 डॉलर के मुकाबले 7 डॉलर बढ़कर 2,461 डॉलर पर पहुंच गए।