Whatsapp slow news
Whatsapp Slow: आज वाट्सऐप का सर्वर लगभग एक घंटे तक बंद रहा। जिसके बाद लोगों ने तरह तरह के मीम्स शेयर की हैं। हालाकि वाट्स्ऐप की अन्य सिस्टर कंपनियों में इसका कोई असर देखने को नहीं मिला हैं। लेकिन यूजर्स इतने सबके लिए मीम्स शेयर किए हैं। यूजर्स ने ट्वीटर पर ये मीम्स शेयर की हैं। जिसमें लिखा हैं । वाट्सऐप डाउन यूजर्स के इस मीम्स के कारण ट्वीटर में हैशटैग वाट्सऐप स्लोव डाउन ट्रेंड करता नजर आया हैं। वाट्सऐप की ओर से अभी तक कोई सफाई नहीं दी गई हैं। ना ही किसी टेक्निकल एरर होने की बात बताई गई हैं। यूजर्स ने जो मीम्स शेयर की हैं। वे बेहद फनी हैंं।
Read More:
यहां देखें मीम्स
Whatsapp Slow इस मीम को ट्वीटर पर शेयर किया गया हैं। जिसमें नाना पाटेकर की के अंदाज में और वेव सीरीज के अंदाज में दिखाया गया हैं। लेकन आपको बता दूं इसमें मार्क जुकर्वग को अलग से जोड़ा गया हैं क्योंकि मार्क कोई अभी तक फोटो देखने को नहीं मिली हैं। लेकिन मीम फार्म में डालकर मार्क की ऐसी फोटो निकाली गई हैं।
People Coming to Twitter to see if WhatsApp is down#WhatsappDown pic.twitter.com/eGi25KiQhU
— Bella Ciao (Chai) (@punjabiii_munda) October 25, 2022
How Twitter behaves when Meta plateforms are down #whatsappdown pic.twitter.com/jKpAjx3ANh
— ɅMɅN DUВΞY (@imAmanDubey) October 25, 2022
Whatsapp Slow इन मीम्स को देख कर मालूम होता है कि बहुत लोगों ने वाट्सऐप से ट्वीटर को छोड़ने का मन बना लिया था। लेकिन नेटवर्क वापस आने के बाद एक लोगों ने राहत की सांस ली हैं। ट्वीटर से लेकर इंस्टाग्राम तक सभी जगह हैशटैग वाट्सऐप वाट्सऐप ट्रेंड कर रहा हैं।